साउथैंप्टन : इंग्लैंड क्रिकेट टीम को एजेस बाउल क्रिकेट मैदान पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में वेंस्टइंडीज के हाथों चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा. विंडीज के लिए जरमाइन ब्लैकवुड ने मैच विनिंग पारी खेली थी. गौरतलब है कि इंग्लैंड टीम मुश्किलों में तब फंसी जब फैंस ने टीम के अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन पर मैच के दौरान गेंद पर लार लगाने का आरोप लगाया.
मैच के पांचवें दिन ब्लैकवुड ने रोस्टन चेज और जेसन होल्डर के साथ अच्छी साझेदारी निभाई थी. हालांकि वे 5 रनों से शतक से चूक गए. उस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में फैंस कह रहे हैं कि विंडीज जब लक्ष्य का पीछा कर रही थी तब एंडरसन ने गेंद पर लार लगाया था.