दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WATCH : जेम्स एंडरसन पर फैंस ने लगाया गंभीर आरोप, गेंद पर किया लार का इस्तेमाल - James Anderson CRICKET

जेम्स एंडरसन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें लग रहा है कि वे गेंद पर लार लगा रहे हैं.

जेम्स एंडरसन
जेम्स एंडरसन

By

Published : Jul 13, 2020, 3:55 PM IST

साउथैंप्टन : इंग्लैंड क्रिकेट टीम को एजेस बाउल क्रिकेट मैदान पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में वेंस्टइंडीज के हाथों चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा. विंडीज के लिए जरमाइन ब्लैकवुड ने मैच विनिंग पारी खेली थी. गौरतलब है कि इंग्लैंड टीम मुश्किलों में तब फंसी जब फैंस ने टीम के अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन पर मैच के दौरान गेंद पर लार लगाने का आरोप लगाया.

मैच के पांचवें दिन ब्लैकवुड ने रोस्टन चेज और जेसन होल्डर के साथ अच्छी साझेदारी निभाई थी. हालांकि वे 5 रनों से शतक से चूक गए. उस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में फैंस कह रहे हैं कि विंडीज जब लक्ष्य का पीछा कर रही थी तब एंडरसन ने गेंद पर लार लगाया था.

यह भी पढ़ें- संगकारा ने बताई उस दिन की कहानी जब श्रीलंकाई ड्रेसिंग रूम में आ धमके थे दादा

हालांकि इस वीडियो में देख पर समझ नहीं आ पा रहा है कि उन्होंने लार लगाया था या पसीना लगाया था क्योंकि उस वीडियो का एंगल खराब आया था. बाद में मीडिया ने उसी वीडियो का दूसरा एंगल दिखाया तब पता चला कि वे अपने माथे का पसीना गेंद चमकाने के लिए गेंद पर लगा रहे थे. ये बात नासिर हुसैन ने कमेंट्री के दौरान साफ की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details