दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एंकर के साथ फोटो लेने के लिए फैन ने रिकी पॉन्टिंग को थमाया फोन! - Melanie McLaughlin

रिकी पॉन्टिंग को एक फैन ने अपना फोन थमा दिया और क्रिकेटर के साथ मशहूर ऑस्ट्रेलियाई एंकर मेल मेक्लॉगिन के साथ फोटो खींचने का आग्रह किया.

RICKY
RICKY

By

Published : Nov 30, 2019, 9:47 AM IST

Updated : Nov 30, 2019, 1:08 PM IST

एडिलेड :अगर आप एक क्रिकेट फैन हैं तो जब भी आप किसी लेजेंड को देखेंगे तो आप उनके साथ फोटो लेना चाहेंगे, ऑटोग्राफ लेंगे या फिर कुछ बातें करेंगे. किसी भी क्रिकेट फैन के लिए ये आम बात होगी लेकिन जो फैन नहीं है वो शायद कुछ और करेगा.

आपको बता दें कि शुक्रवार को एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया को कई विश्व कप जिताने वाले पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग को एक शख्स ने देखा. फैन ने पॉन्टिंग को अपना फोन थमा दिया और ऑस्ट्रेलियाई एंकर के साथ फोटो लेने के लिए आग्रह किया. फिर वो एंकर मेल मेक्लॉगिन के साथ पोज देने लगा.

फोटो खींचते हुए रिकी पॉन्टिंग

गौरतलब है कि पॉन्टिंग और मेल ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के लिए कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं.

यह भी पढ़ें- आयरलैंड के इस स्टार तेज गेंदबाज ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास, इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए साबित हुआ था खतरा

आपको बता दें कि मेल ऑस्ट्रेलिया की टीवी एंकर हैं. उन्होंने 2016 समर ओलंपिक्स और इंडियन सूपर लीग जैसे बड़े ईवेंट्स में होस्टिंग की है. ये वही एंकर हैं जिनको क्रिस गेल ने 'डोन्ट ब्लश बेबी' कह दिया था और उन पर 10,000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर का जुर्माना लग गया था.

Last Updated : Nov 30, 2019, 1:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details