दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

PUNE TEST : मैदान में घुसकर फैन ने छूए रोहित के पैर, देखें तस्वीरें - cricket news

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन, पुणे में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे मैच के तीसरे दिन सुरक्षा में सेंध लगाते हुए एक दर्शक मैदान में घुस गया.

SHARAMA

By

Published : Oct 12, 2019, 8:01 PM IST

पुणे :भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमों के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को एक दर्शक सुरक्षा में सेंध लगाते हुए मैदान में घुस गया.

महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम की सुरक्षा में सेंध लगाने के बाद दर्शक सीधे रोहित शर्मा के पास पहुंचा, जो उस समय स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे और उनके पैर छू लिए.

मैदान में घुसा दर्शक

यह घटना उस समय की है, जब सेनुरान मुथुसामी के आउट होने के बाद वेरनान फिलेंडर ने मैदान का रुख किया था.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी इस सीरीज के दौरान ये इस तरह की तीसरी घटना है.

रोहित शर्मा के पैर छूने की कोशिश करता दर्शक
विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दरान एक फैन मैदान में घुस गया था और कप्तान विराट कोहली से हाथ मिलाया था. यही नहीं, उसने मैदान में मौजूद खिलाड़ियों के साथ सेल्फी लेने की भी कोशिश की थी.
मैदान में घुसा दर्शक

इससे पहले, इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले के दौरान मोहाली में फैन्स के मैदान में घुसने की घटनाओं के कारण दो बार खेल रोकना पड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details