दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अनिल कुंबले ने बेंगलुरु पुलिस को दिया सेफ्टी किट - अनिल कुंबले

अनिल कुंबले ने बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर भास्कर राव को जो 1000 सेफ्टी किट दिए हैं उसमें सैनिटाइजर, मास्क, साबुन और इम्यून-फ्री दवाएं शामिल हैं.

Anil Kumble
Anil Kumble

By

Published : May 27, 2020, 5:16 PM IST

Updated : May 27, 2020, 5:25 PM IST

बेंगलुरु:भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने कोरोनावायरस से बचने के लिए यहां की पुलिस को सेफ्टी किट प्रदान किया है.

अनिल कुंबले ने युवा एनजीओ की मदद से, पुलिस कमिश्नर भास्कर राव के माध्यम से बेंगलुरु पुलिस को 1000 सुरक्षा किट प्रदान किए.

कुंबले ने बेंगलुरु पुलिस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, "इस महामारी के खिलाफ लोगों को बचाने के लिए पुलिस दिन रात काम कर रही है. ऐसे में पुलिस को खुद का भी ध्यान रखना जरूरी है."

वीडियो

अनिल कुंबले ने बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर भास्कर राव को जो 1000 सेफ्टी किट दिए हैं उसमें सैनिटाइजर, मास्क, साबुन और इम्यून-फ्री दवाएं शामिल हैं.

किट देने के बाद कुंबले ने पुलिस से कहा, "ये कोरोनावायरस हर जगह फैल रहा है. यहां तक की पुलिस अधिकारी भी सुरक्षित नहीं है. कई पुलिस स्टाफ का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. ऐसे में उन्हें भी अपनी सेहत का ख्याल रखना चाहिए.

पुलिस कमिश्नर के साथ अनिल कुंबले

बेंगलुरु पुलिस को सेफ्टी किट देने के लिए पुलिस कमिश्नर ने पूर्व कप्तान का शुक्रिया अदा किया.

बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण देश के 35 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को अपने घेरे में ले चुका है और 24 घंटे में 6,387 नए पॉजिटिव केस सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 1,51,767 तक जा पहुंची हैं. इस दौरान कुल 4,337 मरीजों की मौत हो चुकी है, जिनमें बीते 24 घंटे के दौरान हुईं 170 मौतें भी शामिल हैं.

Last Updated : May 27, 2020, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details