हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम ने ब्रिस्बेन टेस्ट में फतह हासिल कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से बॉर्डर गावस्कर सीरीज जीती. टीम इंडिया के खिलाड़ियों के परिवार और दोस्तों ने मंगलवार को इसका जश्न मनाया.
उत्तराखंड के रूड़की के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के पड़ोसियों ने इस जीत की खुशी मनाई. उनके एक पड़ोसी ने कहा, "बचपन से ही वो अद्भुत था."
वॉशिंग्टन सुंदर के परिवार ने भी जश्म मनाया. उनकी बहन शैलजा सुंदर ने कहा, "वो (वॉशिंग्टन सुंदर) ने अच्छी तैयारी की थी जिससे उन्होंने इतनी खूबसूरती से टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन दिया. टूर्नामेंट के चलते घर से बाहर रहते हुए उसको अब छह महीने होने वाले हैं. जब वो आएगा तो हम क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करेंगे."
भारतीय सीमर मोहम्मद सिराज के भाई मोहम्मद इस्माइल ने कहा, "हमारी मां ने उसको (सिराज) मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी कि वो पिताजी के देहांत के गम से उभर सके. उसका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है और ये हमारे परिवार के लिए गर्व की बात है."
यह भी पढ़ें- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम की प्रशंसा की, बीसीसीआई का आभार व्यक्त किया
भारतीय टेस्ट स्पेश्लिस्ट चेतेश्वर पुजारा के परिवार ने भी इस जीत का जश्न मनाया. उनके पिता ने कहा, "ये जीत हमारे लिए बहुत खास है. रहाणे और चेतेश्वर ही दो ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने इस सीरीज के चारों मैच खेले. हर पेसर और स्पिनर एक के बाद चोटिल हो रहे थे. इस जीत ने हमारी टीम का मोराल हाई कर दिया है. हमने ऑस्ट्रेलिया को मानसिक तौर पर भी हरा दिया है."