दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद बोले फाफ डु प्लेसिस, कहा- टेस्ट में टॉस बंद करो - कप्तान फाफ डु प्लेसिस

भारत के खिलाफ हुई तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में व्हाइटवॉश का सामना करने वाली दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट से टॉस को हटा देना चाहिए.

Faf du Plessis

By

Published : Oct 27, 2019, 5:40 PM IST

जोहानिसबर्ग : भारत दौरे पर आई दक्षिण अफ्रीका की टीम को टेस्ट सीरीज में 0-3 से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस को बड़ी वजह बताई है.

दक्षिण अफ्रीका टेस्ट टीम के खिलाड़ी

भारत ने 3-0 से हराया

भारत ने टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका को 3-0 से हराया. डु प्लेसिस ने स्वीकार किया कि उनकी टीम में मानसिक दृढता की कमी थी. उन्होंने कहा कि तीनों मैच में टॉस हारने से मुश्किल दिख रहा काम नामुमकिन हो गया.

टेस्ट में टॉस खत्म करने से टीमों को होगा फायदा

फाफ ने कहा, ''हर टेस्ट में उन्होंने पहले बल्लेबाजी की और 500 रन बना डाले. अंधेरा होने के समय उन्होंने पारी घोषित की और तीन विकेट ले डाले. ऐसे में तीसरे दिन आप पर दबाव रहता है. हर टेस्ट मानो ‘कॉपी और पेस्ट’ हो गया था. उन्होंने कहा कि टॉस खत्म कर देने से टीमों को विदेशी सरजमीं पर बेहतर तरीके से खेल पाने का अवसर मिलेगा.'' उन्होंने कहा, ''हमने जिस तरीके से आखिरी टेस्ट खेला, उससे ये जाहिर था. हमने शुरूआत अच्छी की लेकिन सीरीज में लंबे समय तक दबाव में रहने के बाद हम इतना बुरा खेलने लगे.''

टॉस के दौरान दोनों टीमों के कप्तान

टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे मुशफिकुर

दक्षिण अफ्रीकी कप्‍तान फाफ डु प्लेसिस लगातार टॉस हारने से परेशान हो चुके थे जिसकी वजह से उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच में प्रोक्सी कप्तान तेंबा बावुमा को टॉस के लिए अपने साथ लेकर आए लेकिन वो उस मैच में भी टॉस हार गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details