दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फाफ ने अमला को दिया साउथ अफ्रीका टीम के 'फादर फिगर' का टैग, पढ़ें Tweet

प्रोटीज दिग्गज क्रिकेटर हाशिम अमला के रिटायरमेंट के बाद फाफ डु प्लेसिस ने एक खास ट्वीट किया है. उन्होंने उस ट्वीट में अमला को टीम साउथ अफ्रीका का फादर फिगर बताया है.

AMLA

By

Published : Aug 10, 2019, 9:33 AM IST

Updated : Aug 10, 2019, 1:20 PM IST

हैदराबाद : साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर हाशिम अमला ने अचानक ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी जिसके बाद टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने उनके लिए भावुक ट्वीट लिखा है. उन्होंने अमला को साउथ अफ्रीका क्रिकेट के फादर फिगर का टैग भी दे दिया.

फाफ डु प्लेसिस ने ट्वीट किया- महान खिला़ड़ी हाशिम अमला.. हमारी टीम के फादर फिगर हैं. इतने बुद्धिमान, इतनी विनम्रता, आपके चेहरे पर हमारे एक मुस्कान रहती है और बैटिंग लाइन अप में हमेशा अपनी छाप छोड़ी, जितना मुझे याद है. अपने लेजेंडरी करियर के लिए शुभकामनाएं. धन्यवाद. हम आपको जरूर याद करेंगे.

भारत के पूर्व महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी अमला को बधाई दी. उन्होंने लिखा- अपने देश के लिए आपने बहुत अच्छा काम किया है और युवाओं के लिए प्रेरणा हैं. आशा करते हैं आपकी रिटायर्ड लाइफ अच्छी रहे. गुड लक मेरे दोस्त.आपको बता दें कि हाशिम अमला टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाले इकलौते क्रिकेटर हैं. भारत, इंग्लैंड और विंडीज के खिलाफ उनके नाम सबसे ज्यादा टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने का रिकॉर्ड है. साल 2010 और 2013 में वे प्रोटीज क्रिकेटर ऑफ द इयर भी बने थे.

यह भी पढ़ें- सुरेश रैना ने कराई घुटने की सर्जरी, घरेलू सत्र में नहीं खेल पाएंगे

हाशिम अमला ने 124 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 9282 रन बनाए हैं जिसका एवरेज 46.41 है. साथ ही उन्होंने 181 वनडे खेले हैं जिसमें उन्होंने 8113 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के लिए उन्होंने 44 टी-20 खेले हैं जिसमें 33.61 की एवरेज से वे 9277 रन जड़ चुके हैं.

Last Updated : Aug 10, 2019, 1:20 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details