दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टेस्ट सीरीज के लिए भारत आ रहे डु प्लेसीस की फ्लाइट छूटी, एयरवेज को सुनाई खरी-खोटी - डु प्लेसीस

साउथ अफ्रीका के टेस्ट कप्तान फाफ डु प्लेसीस ने ट्वीट कर बताया की फ्लाइट की देरी होने की वजह से उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ा है.

dडु प्लेसीस

By

Published : Sep 21, 2019, 11:43 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 10:41 AM IST

हैदराबाद: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी-20 मैंच बैंगलोर में रविवार को खेला जाना है. भारतीय टीम ने पहले ही इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इसके बाद भारत तीन टेस्ट मैचों सीरीज दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलेगा.

टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए साउथ अफ्रीका के टेस्ट कप्तान फाफ डु प्लेसीस भारत आने की लिए रवाना हुए लेकिन उन्हें एक एयरवेज की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

इसी को लेकर डु प्लेसीस ने ट्वीट किया जिसमें उन्होंने एयरवेज को आड़े हाथों लिया. फाफ डुप्लेसिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, "आखिरकार चार घंटे की देरी के बाद दुबई की फ्लाइट में बैठ गया हूं. अब मैं अपनी भारत के लिए अगली फ्लाइट नहीं पकड़ पाऊंगा, क्योंकि उसे उड़ान भरने में सिर्फ 10 घंटे बचे हैं."

दरअसल, डु प्लेसीस को अफ्रीका से पहले दुबई आना था और फिर वहां से भारत के उड़ान भरनी थी, लेकिन एयरवेज की फ्लाइट दुबई चार घंटे देरी से पहुंची.

प्लेसीस को‌ सिर्फ इसी समस्या से दो चार नहीं होना पड़ा, बल्कि ब्रिटिश एयरवेज की इस फ्लाइट में उनका क्रिकेट किट भी रह गया.

प्लेसीस ने लिखा कि उनका क्रिकेट बैग नहीं आया है. उनहोने ट्वीट में लिखा वह इस बारे में मुस्कुरा सकते हैं, लेकिन एयरवेज मे सबसे घटिया फ्लाइट अनुभव के लिए जिसमें मेरे साथ सब गलत हुआ. अब मैं आशा कर रहा हूं किमेरे बैट वापस आ जाएं."

गौरतलब है कि टी-20 सीरीज खत्म होने के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो अक्टूबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. पहला टेस्ट विशाखापट्टनम में खेला जाना है. ये टेस्ट सीरीज भी आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है, जिसमें साउथ अफ्रीका की टीम आगाज करेगी. भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इस टूर्नामेंट में जीत से शुरुआत की हैं.

Last Updated : Oct 1, 2019, 10:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details