जोहान्सबर्ग :दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने कहा है कि वे अपने भविष्य को लेकर अभी कोई फैसला नहीं करेंगे. दक्षिण अफ्रीका को सोमवार को ही द वांडर्स स्टेडियम में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के हाथों 191 रनों से हार का सामना करना पड़ा है.
खराब फॉर्म से जूझ रहे फाफ डू प्लेसिस ने संन्यास के दिए संकेत - england tour of southafrica
फाफ डू प्लेसिस खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं जिसके बाद उन्होंने संन्यास के संकेत दिए हैं. डु प्लेसिस को पहले ही वनडे कप्तानी से हटाया जा चुका है. उनकी कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को पिछले नौ टेस्ट मैचों में आठ में हार का सामना करना पड़ा है.
![खराब फॉर्म से जूझ रहे फाफ डू प्लेसिस ने संन्यास के दिए संकेत FAF DU PLESSIS](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5870867-thumbnail-3x2-faf.jpg)
FAF DU PLESSIS
ये भी पढ़े- टी-20 विश्व कप को लेकर विक्रम राठौड़ ने दिया बड़ा बयान, कहा- चुन लिए गए हैं अहम खिलाड़ी
डु प्लेसिस को पहले ही वनडे कप्तानी से हटाया जा चुका है. उनकी कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को पिछले नौ टेस्ट मैचों में आठ में हार का सामना करना पड़ा है.
Last Updated : Feb 28, 2020, 7:14 AM IST