दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सैम करन के सीने पर लगी गेंद तो फाफ डु प्लेसिस ने दिखाई दरियादिली - चेन्नई सुपरकिंग्स

चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले जा रहे मैच में पंजाब के 20 वर्षीय इंग्लिश स्टार ऑलराउंडर सैम करन ने शेट वॉटसन के स्ट्राइक पर रहते हुए गेंदबाजी की थी. जब सैम करन ने गेंद डाली तब गेंद वापस आकर उनके सीने पर लगी.

sam

By

Published : Apr 6, 2019, 6:59 PM IST

चेन्नई :आज चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच खेला जा रहा है. किंग्स इलेवन पंजाब के 20 वर्षीय इंग्लिश स्टार ऑलराउंडर सैम करन ने शेट वॉटसन के स्ट्राइक पर रहते हुए गेंदबाजी की थी. आपको बता दें कि जब सैम करन ने गेंद डाली तब गेंद वापस आकर उनके सीने पर लगी.

फाफ डु प्लेसिस और सैम करन

जैसे ही गेंद सैम करन के सीने पर लगी तब नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े फाफ डु प्लेसिस सैम के करीब आए और उनसे पूछने लगे कि क्या वे ठीक हैं. आपको बता दें कि फाफ डु प्लेसिस को ऐसा करते देख फैंस उनसे काफी खुश हुए. सोशल मीडिया पर इसकी एक वीडियो वायरल भी होने लगी है.

आपको बता दें कि चेन्नई ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था और फाफ डु प्लेसिस ने 38 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली थी. फिर वे पंजाब के कप्तान आर अश्विन की गेंद का शिकार हो गए थे. अश्विन ने आज के मैच में चार ओवर गेंदबाजी की और 23 रन देकर तीन विकेट लिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details