रांची :19 अक्टूबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला जाएगा. इस सीरीज में भारत 2-0 से आगे चल रहे हैं और पूरी तैयारी में है कि वे मेहमान टीम को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दे. तो वहीं, मेहमान टीम लगातार दो टेस्ट मैचों में मिली हार का बदला लेने के लिए मैदान में उतरेगी. दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा है कि भारत के खिलाफ रिवर्स स्विंग और स्पिन मुख्य भूमिका अदा करेंगे.
रांची टेस्ट में भारत को हराने का फाफ डु प्लेसिस ने निकाला रास्ता - कप्तान फाफ डु प्लेसिस
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 19 अक्टूबर को रांची में होगा. सीरीज के दो मैचों में हारने के बाद मेहमान टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा है कि भारत के खिलाफ रिवर्स स्विंग और स्पिन मुख्य भूमिका अदा करेंगे.
FAF
यह भी पढ़ें- IND VS SA : कलाई की चोट के चलते रांची टेस्ट से बाहर हुए एडिन मार्कराम
गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ हो चुके दोनों टेस्ट मैचों में विराट की टीम ने पहली पारी में 502 और 601 रन बनाए थे. फाफ ने कहा,"हम पहली पारी में बड़ा स्कोर करने में नाकामयाब रहे. अगर आप पहली पारी में ज्यादा रन बना लेते हैं तो चीजे आपके पक्ष में आ जाती हैं. हमारे लिए पहली पारी मुश्किल थी."
Last Updated : Oct 17, 2019, 7:16 PM IST