दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रांची टेस्ट में भारत को हराने का फाफ डु प्लेसिस ने निकाला रास्ता - कप्तान फाफ डु प्लेसिस

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 19 अक्टूबर को रांची में होगा. सीरीज के दो मैचों में हारने के बाद मेहमान टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा है कि भारत के खिलाफ रिवर्स स्विंग और स्पिन मुख्य भूमिका अदा करेंगे.

FAF

By

Published : Oct 17, 2019, 3:23 PM IST

Updated : Oct 17, 2019, 7:16 PM IST

रांची :19 अक्टूबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला जाएगा. इस सीरीज में भारत 2-0 से आगे चल रहे हैं और पूरी तैयारी में है कि वे मेहमान टीम को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दे. तो वहीं, मेहमान टीम लगातार दो टेस्ट मैचों में मिली हार का बदला लेने के लिए मैदान में उतरेगी. दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा है कि भारत के खिलाफ रिवर्स स्विंग और स्पिन मुख्य भूमिका अदा करेंगे.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस
उन्होंने पत्रकारों से कहा,"ये बहुत जरूरी है कि आप जितनी तैयरी कर सकें, कर लें. और जितना कठिन बना सकें, बना लें. मुझे लगता है कि विकेट स्पिन करेगा, मैंने पिच देखी तब पता चला कि वो सूखी और सख्त है. इसलिए मुझे लगता है कि भारत के खिलाफ रिवर्स स्विंग और स्पिन मुख्य भूमिका अदा करेंगे."
फाफ डु प्लेसिस

यह भी पढ़ें- IND VS SA : कलाई की चोट के चलते रांची टेस्ट से बाहर हुए एडिन मार्कराम

गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ हो चुके दोनों टेस्ट मैचों में विराट की टीम ने पहली पारी में 502 और 601 रन बनाए थे. फाफ ने कहा,"हम पहली पारी में बड़ा स्कोर करने में नाकामयाब रहे. अगर आप पहली पारी में ज्यादा रन बना लेते हैं तो चीजे आपके पक्ष में आ जाती हैं. हमारे लिए पहली पारी मुश्किल थी."

Last Updated : Oct 17, 2019, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details