हैदराबाद: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टाइलिश बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है. डू प्लेसिस दक्षिण अफ्रीका के नामी खिलाड़ियों में से एक रहे.
हाल ही में डू प्लेसिस द. अफ्रीका के साथ पाकिस्तान के दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलते नजर आए थे. जहां उनके बल्ले से दो मैचों की चार पारियों में सिर्फ 55 रन देखने को मिले थे और उनकी टीम को भी दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा था.
36 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज ने राष्ट्रीय टीम के लिए कुल 69 टेस्ट मैच खेले और 40.03 की औसत के साथ 4163 रन बनाने में सफल रहे. इस फॉर्मेट की 118 पारियों में उनके नाम पर 10 शतक और 21 अर्धशतक भी दर्ज है.
अपने संन्यास का एलान उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया. पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने लिखा, यह साल सभी की आंखे खोलने वाला था और भले ही समय कठिन था, लेकिन इसने उन्हें क्लियरिटी दी.