रांची :साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा है कि हो सकता है कि वे भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में खुद टॉस के लिए न जाकर अपनी टीम के किसी अन्य खिलाड़ी को भेजें. मैच से पहले उन्होंने हुई प्रेसवार्ता में उन्होंने ये कहा था.
फाफ डु प्लेसिस ने एशिया में लगातार नौ टॉस हारे हैं. इसलिए उन्होंने रांची टेस्ट से पहले ऐलान कर दिया है कि वे टॉस के लिए अपने किसी साथी खिलाड़ी को भेजेंगे.
फाफ ने कहा,"शायद मैं कल टॉस के लिए न जाऊं. क्योंकि मेरा रिकॉर्ड इस मामले में बहुत खराब है. अगर हम पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा कर दें तो हमें फायदा मिलेगा."
Ranchi Test : टॉस के लिए अपने साथी खिलाड़ी को भेजेंगे फाफ डु प्लेसिस, जानें वजह - साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम
फाफ डु प्लेसिस ने एशिया में लगातार नौ टॉस हारने के बाद रांची टेस्ट से पहले ऐलान किया है कि वे टॉस के लिए अपने किसी साथी खिलाड़ी को भेजेंगे.
FAF
यह भी पढ़ें- बारिश कर सकती है रांची टेस्ट का मजा किरकिरा, यहां पढ़ें Weather Report
उन्होंने पत्रकारों से कहा,"ये बहुत जरूरी है कि आप जितनी तैयरी कर सकें, कर लें. और जितना कठिन बना सकें, बना लें. मुझे लगता है कि विकेट स्पिन करेगा, मैंने पिच देखी तब पता चला कि वो सूखी और सख्त है. इसलिए मुझे लगता है कि भारत के खिलाफ रिवर्स स्विंग और स्पिन मुख्य भूमिका अदा करेंगे."
Last Updated : Oct 19, 2019, 7:18 AM IST