जोहान्सबर्ग:दक्षिण अफ्रीका ने सीनियर बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से आराम दिया गया है. डु प्लेसिस के अलावा कागिसो रबाडा, पीटे वान बिलजोन, बजोर्न फॉरट्यूइन और रीजा हैंड्रिक्स को भी आराम देने का फैसला किया है.
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने एक बयान में कहा, "इन खिलाड़ियों को टीम से रिलीज कर दिया गया है, ताकि वो अपनी फ्रेंचाइजी टीमों के साथ CSA के चार दिवसीय घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकेंगे या आराम कर सकें. इन खिलाड़ियों में फाफ डु प्लेसिस(आराम), कागिसो रबाडा (चोट रीहैब), पीटे वान बिलजोन, बीजोर्न और रीजा हैड्रिंग्स (चार दिवसीय घरेलू सीरीज) के नाम शामिल हैं."