प्रिटोरिया :साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस अपने बल्ले और अपनी एक गुलाबी वनडे जर्सी को नीलाम किया और उस पैसे को दान कर दिया. इसके पीछे का कारण उन जरूरतमंद बच्चों की मदद करना है जो कोरोनावायरस महामारी से लड़ रहे हैं.
फाफ ने जो चीजें नीलाम की हैं वो हैं- नया आईएक्सयू बल्ला और पिंक वनडे जर्सी, जिस पर उनका नाम और उनकी जर्सी नंबर (18) लिखा हुआ है. आपको बता दें कि ये उन्होंने अपनी चीजों को नीलाम अपने दोस्त और पूर्व टीममेट एबी डिविलियर्स द्वारा नॉमिनेट किए जाने के बाद किया है.
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से संदेश दिया- जैसा कि आप सबको पता है कि कोविड-19 महामारी के कारण कई लोग जूझ रहे हैं और हम इसका असर साउथ अफ्रीका में भी देख रहे हैं. मैंने एबी डिविलियर्स का चैलेंज एक्सेप्ट किया है. मैंने अपना नया आईएक्सयू का बल्ला और पिंक वनडे जर्सी को दान कर दिया है. वो जर्सी मैंने 2016 पिंक वनडे के दिन इंग्लैंड के खिलाफ मैचे में पहनी थी.