दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फाफ डू प्लेसिस ने 'बिग 3' के बीच होने वाली सुपर सीरीज की आलोचना की - CRICKET SOUTH AFRICA NEWS

फाफ डू प्लेसिस ने भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली बिग 3 सीरीज की आलोचना करते हुए कहा है कि इस सीरीज में और टीमों को शामिल किया जाना चाहिए.

FAF DU PLESIS
FAF DU PLESIS

By

Published : Dec 30, 2019, 8:52 PM IST

केपटाउन :दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच प्रस्तावित वनडे सुपर सीरीज के पक्षधर नहीं हैं. प्लेसिस ने इस आइडिया की आलोचना की है.

प्लेसिस ने कहा, "आप आगे देखेंगे कि बिग-3 के बीच होने वाली सीरीज का क्या हश्र होता है. इन तीनों के बीच वैसे ही अधिक मैच खेले जाते हैं. मेरी समझ से इसमें और टीमों को शामिल किया जाए तो बेहतर होगा. मेरा मतलब ये है कि हमें खेल के विकास के बारे में सोचना चाहिए."

दक्षिण अफ्रीका टीम

ये भी पढ़े- रिकी पोंटिंग ने चुनी इस दशक की अपनी टेस्ट टीम, विराट कोहली को बनाया कप्तान

प्लेसिस ने ये भी कहा कि टेस्ट बिरादरी में शामिल नई टीमों को अधिक मैच नहीं मिल रहे हैं.

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने कहा, "कई ऐसे छोटे देश हैं, जिनके बीच अधिक टेस्ट मैच नहीं खेले जा रहे हैं. वे असल में कम मैच खेल रहे हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details