जोहान्सबर्ग :दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फॉफ डु प्लेसिस और रग्बी टीम के कप्तान सिया कोलीसी कोरोनावायरस संकट के बीच जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने केपटाउन में जरूरतमंद लोगों को घर घर तक भोजन पहुंचाने का काम किया और उन्हें जरूरी चीजें दान की. डु प्लेसिस ने इसके लिए कोलीसी का आभार व्यक्त किया है.
COVID-19 : जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए डु प्लेसिस, इस तरह की मदद - FAF DU PLESSIS
फाफ डु प्लेलिस और सिया कोलीसी ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए जरूरतमंदों की मदद करने का फैसला लिया है.
![COVID-19 : जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए डु प्लेसिस, इस तरह की मदद फाफ डु प्लेलिस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7129908-212-7129908-1589025718105.jpg)
यह भी पढ़ें- जानिए कौन से दो मैच हैं विराट कोहली के पसंदीदा!
वहीं, बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में खेलने वाली टीम त्रिनबागो नाइटराइडर्स (टीकेआर) ने शुक्रवार को त्रिनिदाद एवं टोबैगो में कोरोनावायरस के कारण लगे लॉकडाउन में परेशानी से जूझ रहे लोगों को एक हजार खाने के पैकेट बांटने का निर्णय लिया है.
टीकेआर के स्टार खिलाड़ी कायरन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो, डेरेन ब्रावो, लेंडिल सिमंस और सुनील नारायण इस खास मुहिम का हिस्सा बने. वे के सहयोगी स्टाफ के साथ मिलकर व्यक्तिगत रूप से देश के अलग-अलग भाग में इन पैकेट्स का वितरण करेंगे.