लंदन:इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने खुलासा किया है कि वो ऑनलाइन नस्लीय दुर्व्यवहार का शिकार हुए थे. आर्चर ने बताया कि साउथैम्प्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद बायो सैक्योर वातावरण के नियमों का उलंघन करने पर जब उनको सेल्फ आइसोलेशन में रहना पड़ा था तब उनको ऑनलाइन नस्लीय दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा था.
आर्चर को मैनचेस्टर में दूसरे टेस्ट से बाहर रखा गया था क्योंकि ये पता चला था कि उन्होंने साउथैम्प्टन टेस्ट के अंत में बायो सैक्योर प्रोटोकॉल को तोड़ दिया था. जिसके बाद वो पांच दिनों के लिए मैनडेटरी सेल्फ आइसोलेशन पर भेजे गए थे.
आर्चर ने एक मीडिया हाउस से कहा, "पिछले कुछ दिनों में, मैंने बहुत सारे सोशल मीडिया प्रोफाइल को अनफॉलो और म्यूट कर दिया था. मैं सोशल मीडिया से दूर होना चाहता था. मैं सोशल मीडिया पर वापस नहीं जाऊंगा. मुझे ये अनावश्यक लगता है. आप दो विकेट लो और सब आपके साथ हैं. ये एक फेक दुनिया है जिसमें हम रहते हैं."