दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्रिकेट शुरू होने के बाद काफी व्यस्त होगा कार्यक्रम: लाबुशेन - मार्नुस लाबुशेन

ऑस्ट्रेलिया के नए रन मशीन मार्नुस लाबुशेन को उम्मीद है कि कोविड-19 महामारी से उबरने के बाद जब फिर से क्रिकेट शुरू होगा तो इसका कार्यक्रम काफी व्यस्त होगा.

Australian run-machine Marnus Labuschagne
Australian run-machine Marnus Labuschagne

By

Published : May 2, 2020, 2:22 PM IST

हैदराबाद : कोरोनावायरस महामारी के कारण सभी तरह के क्रिकेट को रद या टाल दिया गया है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नुस लाबुशेन ने कहा है कि कोरोनावायरस महामारी के कारण लगा हुआ लॉकडाउन खत्म होने के बाद कम समय में ही बहुत सारे मैच खेलने होंगे.

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी

कार्यक्रम काफी व्यस्त होगा

लाबुशेन ने एक प्रेस से बातचीत में कहा, ''इस दौरान जो क्रिकेट नहीं हो रहा उसकी भरपाई के लिए काफी दौरे होंगे. ''उन्होंने कहा, ''कम समय में ही बहुत सारे मैच खेलने होंगे. हमें बचे हुए मैचों को पूरा करना होगा. कार्यक्रम काफी व्यस्त होगा.''

इस महामारी के कारण ऑस्ट्रेलिया का न्यूजीलैंड दौरा पहले मैच के बाद रद्द हो गया जबकि टी20 विश्व कप का भविष्य भी अधर में है.

वार्षिक अनुबंध सूची में मिली जगह

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने सीनियर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ओर शॉन मार्श को गुरुवार को जारी खिलाड़ियों की वार्षिक अनुबंध सूची से बाहर कर दिया जबकि मार्नस लाबुशेन और जो बर्न्स सहित छह नये चेहरों को इसमें जगह दी है. कोविड-19 महामारी के कारण ये सूची तय समय से बाद में जारी की गयी है.

लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 2018 में पदार्पण किया था और वो आईसीसी रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंच गये थे. उन्होंने अब तक 14 टेस्ट मैचों में 63 से अधिक औसत से 1459 रन बनाए है. बर्न्स का टेस्ट और वनडे दोनों में औसत 50 से अधिक है।. ख्वाजा पिछले पांच साल में पहली बार अनुबंध सूची से हटाया गया है. उन्हें पिछले साल अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद से टीम में नहीं चुना गया है. इस सूची में 20 खिलाड़ी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details