हैदराबाद: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर की यादगार पारियों में से एक खेल चुके ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ भी कुछ इसी अंदाज में खेलते हुए नजर आए. पंत के मैच का पासा पलटने वाली पारियों ने दिखाया है कि किस तरह इस पीढ़ी के बल्लेबाज विपक्षी गेंदबाजों के होश उड़ा देते हैं.
भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर, देखिए वीडियो भारत उसके बिना उन मुश्किलों से भरे दौर से बाहर नहीं निकल पाता जो उस समय एक दमदार काउंटरपंच की मांग कर रहे थे. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भी यही कारनामा दोहराया और इस बदौलत भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जगह पक्की की.
पंत अब भारत के चमकते हुए सितारे हैं, जो अपनी चमक बिखेर रहे हैं और यही फारुख इंजीनियर का भी मानना है. इंजीनियर ने Etv Bharat से खास बातचीत की और मौजूदा भारतीय टीम के सेट-अप और विकेट-कीपर स्लॉट से संबंधित मुद्दों पर अपनी राय दी.
सवाल- आप विकेटकीपिंग की जगह को लेकर चली रही बहस के बीच ऋद्धिमान साहा, संजू सैमसन और ऋषभ पंत को कैसे देखते हैं?
जवाब -तीनों खिलाड़ी बहुत ही टैलेंटेड हैं और ये भारतीय टीम के लिए बहुत ही अच्छी बात है. ये तीनों अपना बेस्ट दे रहे हैं और एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं लेकिन इस समय ऋषभ पंत संजू सैमसन और साहा से आगे हैं क्योंकि उसने ऑस्ट्रेलिया में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है. पंत ने बहुत ही आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी की और उसका ये आत्मविश्वास उसकी विकेटकीपिंग में दिख रहा है. वो इस समय सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में है और वो आगे भी ऐसे ही रहेगा. उसने विकेटकीपिंग में काफी सुधार किया है. वो एमएस धोनी जैसा है, वो टीम को आगे भी मैच जिताएगा.
सवाल - ऋद्धिमान साहा को हम कैसे शामिल करेंगे?
जवाब - मैंने आईपीएल में आबुधाबी में खेली गई उसकी पारी देखी. मैं काफी प्रभावित हुआ. मुझे नहीं पता था कि वो इतनी अच्छी बल्लेबाजी कर सकता है. उसने मिले मौका का अच्छे से फायदा उठाया. मैं तीनों को खेलते हुए देखना पसंद करुंगा. लेकिन दुर्भाग्य से टीम में सिर्फ एक को मौका मिल सकता है.
सवाल - संजू सैमसन के बारे में आप क्या सोचते हैं?
जवाब - संजू सैमसन एक शानदार क्रिकेटर हैं, लेकिन दुर्भाग्य से आप टीम में केवल एक को ही फिट कर सकते हैं जब तक कि एक विकेटकीपर, बल्लेबाज के रूप में टीम में जगह नहीं बना ले. विकेटकीपिंग के नजरिए से केवल एक के लिए जगह है और आप उसके सभी मैच जीतने वाले प्रदर्शनों के बाद पंत को कैसे छोड़ सकते हैं. वो कई और गेम जीतने जा रहा है. मुझे संजू और साहा से सहानुभूति है, लेकिन जगह केवल एक के लिए है और वो जगह ऋषभ पंत के पास जाएगा.