हैदराबाद : भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को उसी की मेजबानी में हराकर 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से जीत ली. यह लगातार दूसरा मौका है जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज में मात दी.
इस जीत में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अहम योगदान दिया. इस दौरे पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले सिराज ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए. ब्रिसबेन में मिली जीत का जश्न यहां हैदराबाद में भी मनाया गया.
इस दौरान ईटीवी से खास बातचीत में उनके मौसेरे भाई समीर ने कहा कि हमें सिराज पर गर्व है.
उन्होंने कहा, "ये हमारे लिए बहुत गर्व की बात है. हम सब बहुत खुश हैं. जब सिराज भाई का मैच होता था तब हम सब सुबह 6 बजे उठकर ही मैच देखते हैं. सिराज का ऐसा कोई भी मैच नहीं है जो हमने मिस किया हो."
सिराज के बारे में बताते हुए उनके भाई ने कहा, "सिराज काफी मेहनत किया करते थे. सुबह 8 बजे प्रैक्टिस पर जाते थे और 2 बजे लौटते थे. लॉकडाउन के दौरान भी वे रोज स्टेडियम जाकर काफी मेहनत करते थे."
सिराज के पिता मोहम्मद गौस का 20 नवंबर को निधन हो गया था. इसके एक सप्ताह पहले ही भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंची थी और कोरोना प्रोटोकॉल के कारण सिराज अंतिम संस्कार के लिए लौट भी नहीं सके.
समीर ने कहा, "उनके पिता का सपना था कि सिराज भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेले. वह उसे नीली और सफेद जर्सी में देखना चाहते थे और उनका यह सपना पूरा हो गया."