कोलकाता: न्यूजीलैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम का ऐलान कर दिया गया है. हनुमा विहारी को इस दौरे पर टेस्ट टीम की कप्तानी सौपी गई है. विहारी पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए अच्छा खेल रहे है. उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे पर भारत के लिए कई अच्छी पारियां खेली थी.
इंडिया ए की कप्तानी मिलने के बाद विहारी ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा कि, 'वे न्यूजीलैंड में अच्छा खेलने की कोशिश करेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि उनका सारा ध्यान अभी रणजी में अच्छा खेलने पर है.'
भारत ए टीम को इस दौरे पर दो अनाधिकारिक टेस्ट, 2 टूर मैच व 3 वनडे भी खेलेगी. वनडे व टूर मैचों के लिए शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है.
फॉर्म में चल रहे पृथ्वी शॉ ने भारत की सीनियर टीम में वापसी की तरफ एक कदम और बढ़ाया जब इस सलामी बल्लेबाज को न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत ए टीम में शामिल किया गया. डोपिंग के कारण आठ महीने के प्रतिबंध के बाद पिछले महीने वापसी करने वाले पृथ्वी अच्छी फॉर्म में हैं. इस सलामी बल्लेबाज ने बड़ौदा के खिलाफ मुंबई के सत्र के पहले रणजी ट्राफी मुकाबले में शानदार शतक जड़ा.