दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Exclusive : कुलदीप यादव ने बताया कौन हैं उनके पसंदीदा KKR खिलाड़ी, देखिए मजेदार रैपिड फायर राउंड - कुलदीप यादव

भारतीय चाइनामैन कुलदीप यादव ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की जिसके बाद वे मजेदार रैपिड फायर राउंड का भी हिस्सा रहे.

कुलदीप
कुलदीप

By

Published : Sep 4, 2020, 10:59 PM IST

हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन कुलदीप यादव ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. खास बातचीत के बाद उन्होंने ईटीवी भारत के साथ मजेदार रैपिड फायर राउंड और आईपीएल क्विज भी खेला. रैपिड फायर राउंड में उन्होंने अपनी पसंदीदा चीजों के बारे में बताया और आईपीएल से जुड़े सभी सवालों के सही जवाब दिए.

देखिए कुलदीप यादव का Exclusive इंटरव्यू

रैपिड फायर राउंड-

किस आईपीएल टीम का सामना करना सबसे कठिन है - मुंबई इंडियंस

सबसे मुश्किल बल्लेबाज (आईपीएल) - विराट कोहली और रोहित शर्मा

आईपीएल में आपके द्वारा लिया गया बेस्ट विकेट - डेविड वॉर्नर

किस पूर्व बल्लेबाज को गेंद डालना चाहते हैं - ब्रायन लारा

पसंदीदा फील्डिंग पोजीशन - मिड ऑन और मिड ऑफ

कौन सी फिल्म या सीरीज आपने हाल ही में देखी - डार्क

पसंदीदा चीट मील - पिज्जा

कुलदीप यादव

पसंदीदा शहर, कानपुर या कोलकाता- कानपुर

बेहतर टिकटॉक वीडियो, वॉर्नर या चहल - डेविड वॉर्नर

ऑलटाइम पसंदीदा केकेआर प्लेयर - आंद्रे रसेल

बेस्ट आईपीएल कप्तान - रोहित शर्मा

ABOUT THE AUTHOR

...view details