दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

EXCLUSIVE : देवधर में 7 विकेट झटकने वाले जलज सक्सेना ने कहा- मैं एक दिन देश के लिए खेलूंगा

भारतीय टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहे जलज सक्सेना ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है. 32 साल के जलज ने देवधर ट्रॉफी में इंडिया सी की तरफ से खेलते हुए इंडिया ए के खिलाफ आज 7 विकेट झटके.

Jalaj Saxena

By

Published : Nov 1, 2019, 9:17 PM IST

Updated : Nov 1, 2019, 9:30 PM IST

रांची : मयंक अग्रवाल (120) और कप्तान शुभमन गिल (143) की शतकीय पारियों के बाद जलज सक्सेना (41-7) की धारदार गेंदबाजी के दम पर इंडिया-सी ने झारखंड क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए देवधर ट्रॉफी मुकाबले में इंडिया-ए को 232 रनों से हरा दिया.

जलज सक्सेना का इंटरव्यू

ईटीवी से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में जलज ने कहा कि मेरे अंदर अभी भी भूख है और एक दिन मैं देश के लिए खेलूंगा. उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि जब तक मेरी सोच देश के लिए खेलने की है तब तक मुझे कोई नहीं कह सकता कि मैं नहीं खेल सकता. इंडिया खेलने के लिए जितना कोशिश हो सकती है करुंगा.''


जलज ने 41 रन देकर 7 विकेट झटके


झारखंड क्रिकेट संघ मैदान में सक्सेना के लिए शुक्रवार का दिन शानदार रहा. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 6,000 से ज्यादा रन बनाने और 300 विकेट लेने वाले एकमात्र अनकैप्ड खिलाड़ी जलज ने इंडिया ए के खिलाफ 9.5 ओवर में 41 रन देते हुए 7 विकेट झटके.

इंडिया-सी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 366 रन बनाए. मयंक ने 111 गेंदों का सामना कर 15 चौके और एक छक्का लगाया जबकि शुभमन ने 142 गेंदों की तेज पारी में 10 चौके और छह छक्के लगाए.

134 रन ही बना सकी इंडिया ए

इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 226 रनों की साझेदारी की. प्रियम गिल 16 रन बना सके लेकिन सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंदों पर नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से 72 रनों की तूफानी पारी खेली. दिनेश कार्तिक पांच रनों पर नाबाद लौटे.

INDvsBAN : टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, कप्तान रोहित शर्मा हुए चोटिल

जवाब में खेलने उतरी इंडिया-ए टीम 29.5 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 134 रन ही बना सकी. उसके लिए देवदत्त पाडीकल ने सबसे अधिक 34 रन बनाए जबकि भार्गव मेरेई ने 30 जबकि ईशान किशन ने 25 रनों का योगदान दिया. कप्तान हनुमा विहारी खाता भी नहीं खोल सके. मध्यक्रम और निचले क्रम के लिए काल बने जलज के अलावा इशान पोरेल ने दो विकेट लिए जबकि धवल कुलकर्णी को एक सफलता मिली.

Last Updated : Nov 1, 2019, 9:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details