हैदराबाद:बांग्लादेशी महिला खिलाड़ी जहानारा आलाम ने ईटीवी से खास बातचीत करते हुए कहा कि WBBL और WT20 चैलेंजर का एक ही समय पर होने से सभी खिलाड़ियों का नुकसान होगा.
आलम ने कहा, "मुझे लगता है कि WBBL और Women T20 चैलेंजर का ये जो डेट क्लैश है वो कोविड के चलते ही हुआ है और ये किसी भी खिलाड़ी के लिए तकलीफदेह होगा कि उनको एक समय पर दोनों ही टूर्नामेंट खेलने को नहीं मिल रहे हैं. एक तरफ भारतीय खिलाड़ी जो WBBL का हिस्सा हैं उनको भी इसका नुकसान होगा क्योंकि वो अपने देश के टूर्नामेंट को तरजीह देंगे और वहीं श्रीलंका के खिलाड़ी भी हैं जो दोनों टूर्नामेंट का हिस्सा है उनको भी बराबर से नुकसान होगा."