दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

EXCLUSIVE: मोहम्मद सिराज के बड़े भाई ने की Etv Bharat से खास बातचीत - IPL

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के बड़े भाई मोहम्मद इस्माइल ने अपने भाई की सफलता के पिछे का कारण युवा खिलाड़ी की कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता को बताया.

EXCLUSIVE
EXCLUSIVE

By

Published : Jan 20, 2021, 10:53 PM IST

Updated : Jan 21, 2021, 4:46 PM IST

हैदराबाद: ईटीवी भारत ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के बड़े भाई मोहम्मद इस्माइल के साथ विशेष साक्षात्कार किया.

देखिए इंटरव्यू

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे और अंतिम मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराया. इस ऐतिहासिक जीत के साथ, भारतीय टीम ने एक बार फिर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी जीती.

पूरी सीरीज के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और भारत को श्रृंखला में अग्रणी बनाने में खास योगदान दिया.

मोहम्मद सिराज गाबा में 5 विकेट लेने वाले 5वें भारतीय गेंदबाज हैं. इस प्रदर्शन के साथ ही वे इरापल्ली प्रसन्ना, बिशन सिंह बेदी, मदन लाल और जहीर खान की सूची में शामिल हो गए.

हालांकि, उनके भाई इस्माइल ने ईटीवी भारत से अपनी घरेलू स्थिति और सिराज की क्रिकेट यात्रा पर विस्तार से चर्चा की, जिसमें हालिया श्रृंखला में उनका उत्कृष्ट प्रदर्शन भी शामिल है.

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज

सैमसन बने राजस्थान के नए कप्तान, सामने आई रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट

मोहम्मद इस्माइल ने कहा, "सिराज ने 2012 तक स्ट्रीट क्रिकेट खेला, लेकिन उसके बाद घरेलू क्रिकेट में उनका चयन हुआ, फिर रणजी और फिर आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन उनके सफलता का कारण बना."

साथ ही उन्होंने कहा, "मेरे पिता ने उनकी(सिराज) सफलता और उपलब्धि के लिए कड़ी मेहनत की है."

आपको बता दें कि सिराज हैदराबाद के ऑटो चालक मोहम्मद गौस के बेटे है. टीम के साथ उनके ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद उनके पिता का निधन हो गया था लेकिन उन्होंने टीम के साथ बने रहने का फैसला किया.

वह अपनी पहली श्रृंखला में पांच विकेट चटकाने का कारनामा कर इसे पिता को समर्पित करते समय भावुक हो गए थे. इस युवा खिलाड़ी ने दौरे पर नस्लवादी दुर्व्यवहार का सामना करने के बाद भी खुद को संभाले रखा और प्रदर्शन पर इसकी आंच नहीं आने दी.

Last Updated : Jan 21, 2021, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details