रांची: जलज सक्सेना भारतीय घरेलू क्रिकेट में एक जाना पहचाना नाम है. इस हरफनमौला खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से लगातार प्रभाव छोड़ा है, हालांकि उन्हें भारतीय टीम से अपने बुलावे का अब भी इंतजार है.
जलज उन 19 भारतीय क्रिकेटरों में से एक हैं जिन्होंने 6,000 से अधिक रन बनाए हैं और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 300 से अधिक विकेट झटके हैं. दिलचस्प बात यह है कि वह 19 खिलाड़ियों में से एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारत के लिए कभी नहीं खेले.
ईटीवी भारत के साथ उन्होंने बातचीत की और बताया कि उन्हें गर्व महसूस होता है के वे उन दिग्गजों की लिस्ट में आते हैं, जिन्होंने 6,000 से अधिक रन बनाने के साथ-साथ 300 विकेट भी लिए.
योगा ने बहुत कुछ सिखाया
जलज ने बातचीत के दौरान ये बताया कि, 'उन्हें योगा ने बहुत कुछ सिखाया है और ये करने से वे खुद को जानने का प्रयास करते है.'