दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

EXCLUSIVE: भारत के 'जैक कैलिस' से ETV BHARAT की खास बातचीत - देवधर ट्रॉफी

चार बार लाला अमरनाथ अवॉर्ड जीत चुके भारत के घरेलू क्रिकेटर जलज सक्सेना से ईटीवी भारत ने की खास बातचीत.

जलज सक्सेना

By

Published : Nov 5, 2019, 7:55 PM IST

Updated : Nov 5, 2019, 11:07 PM IST

रांची: जलज सक्सेना भारतीय घरेलू क्रिकेट में एक जाना पहचाना नाम है. इस हरफनमौला खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से लगातार प्रभाव छोड़ा है, हालांकि उन्हें भारतीय टीम से अपने बुलावे का अब भी इंतजार है.

जलज सक्सेना से ETV BHARAT की खास बातचीत

जलज उन 19 भारतीय क्रिकेटरों में से एक हैं जिन्होंने 6,000 से अधिक रन बनाए हैं और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 300 से अधिक विकेट झटके हैं. दिलचस्प बात यह है कि वह 19 खिलाड़ियों में से एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारत के लिए कभी नहीं खेले.

ईटीवी भारत के साथ उन्होंने बातचीत की और बताया कि उन्हें गर्व महसूस होता है के वे उन दिग्गजों की लिस्ट में आते हैं, जिन्होंने 6,000 से अधिक रन बनाने के साथ-साथ 300 विकेट भी लिए.

जलज सक्सेना

योगा ने बहुत कुछ सिखाया

जलज ने बातचीत के दौरान ये बताया कि, 'उन्हें योगा ने बहुत कुछ सिखाया है और ये करने से वे खुद को जानने का प्रयास करते है.'

चार बार मिला सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला खिलाड़ी का पुरस्कार

जलज सक्सेना को घरेलू क्रिकेट में चार बार लाला अमरनाथ अवॉर्ड से नवाजा गया है. ये अवार्ड साल के बेस्ट हरफनमौला खिलाड़ी को दिया जाता है.

जलज सक्सेना

इस उपलब्धि पर बोलते हुए जलज ने कहा कि, " इन अवॉर्ड्स को देखकर खुशी मिलती है खासकर जब आपकी मेहनत नतीजे दे रही हो.

इंडिया ए के लिए खेलकर बहुत कुछ सिखा

जलज ने हालि में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ भारत-ए का प्रतिनिधित्व किया इसपर बोलते हुए जलज ने कहा कि इंडिया ए की टीम में रहते हुए बहुत कुछ सिखने का मौका मिला और इंडिया ए के लिए खेलकर मेरा आत्मविश्वास भी बड़ा.

Last Updated : Nov 5, 2019, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details