दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'अपने पहले विश्व कप के लिए उत्साहित हूं, हर खिलाड़ी का सपना होता है विश्व कप में खेलना' - रायल चैलेंजर्स बेंगलोर

भारतीय टीम के माहिर युवा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कहा है कि वे अपना पहला विश्व कप खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं. 30 मई से इंग्लैंड में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए चहल को भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.

चहल

By

Published : Apr 16, 2019, 1:18 PM IST

Updated : Apr 16, 2019, 2:23 PM IST

हैदराबाद: अपना पहला विश्व कप खेलने को लेकर उत्साहित युजवेंद्र चहल ने कहा कि फिलहाल उनका फोकस आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के अभियान को सही रास्ते पर लाने पर है.

आपको बता दें कि चहल को भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया, जो 30 मई से इंग्लैंड में वनडे विश्व कप खेलेगी.

युजवेंद्र चहल

हरियाणा के इस लेग स्पिनर ने कहा,"विश्व कप में एक महीना है और मैं अभी भी आरसीबी के लिये खेल रहा हूं. मेरी नजरें अगले सात मैचों पर है."

उन्होंने कहा,"ये मेरा पहला विश्व कप है और मैं काफी उत्साहित हूं. हर कोई विश्व कप में देश का प्रतिनिधित्व करना चाहता है और मैं इसे लेकर काफी उत्साहित हूं."

युजवेंद्र चहल

मुंबई इंडियंस के हाथों मिली हार के लिए उन्होंने किसी एक पर ठीकरा फोड़ने से इनकार करते हुए कहा कि ये एक टीम का खेल है.

उन्होंने कहा,"आप किसी एक गेंदबाज को दोषी नहीं ठहरा सकते. ये टीम का खेल है. यदि हम हारे हैं तो मैं गेंदबाज होने के नाते उस हार को स्वीकार करता हूं."

Last Updated : Apr 16, 2019, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details