दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

गुलाबी गेंद से खेलने को लेकर उत्साहित हूं : विराट कोहली - बांग्लादेश

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंदौर में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर मीडिया से बातचीत में पहली बार गुलाबी गेंद से खेलने के अपने अनुभव को साझा किया है.

virat kohli

By

Published : Nov 13, 2019, 2:15 PM IST

इंदौर : बांग्लादेश के खिलाफ हुई तीन मैचों की टी20 सीरीज से उन्हें आराम दिया गया था. बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर कोहली ने मीडिया से बात की.

देखिए वीडियो

विराट कोहली ने कहा, ''हम उत्साहित हैं. ये टेस्ट क्रिकेट को रोमांचक बनाने के लिए नया प्रयास है. मैंने कल गुलाबी गेंद से खेला, ये ज्यादा स्विंग होता है. ये ज्यादा तेजी से नहीं आती. पिच से मदद मिली तो तेज गेंदबाज ज्यादा असरदार होंगे. मुझे नहीं पता पुरानी गेंद कैसे व्यवहार करेगी.

उन्होंने कहा, ''मैंने इससे पहले पिंक बॉल से नहीं खेला था. जब आप लाल गेंद से खेल रहे हों, तो आपको अचानक गुलाबी गेंद से खेलने के लिए अतिरिक्त एकाग्रता की जरूरत होती है. हम किसी टीम को हल्के में नहीं ले सकते, कोई भी टीम बेहतर कर सकती है. बांग्लादेश के गेंदबाज काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें हल्के में नहीं ले सकते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details