दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कैमरून व्हाइट ने पेशेवर क्रिकेट को अलविदा कहा, अब कोचिंग पर ध्यान देंगे - ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व आलराउंडर कैमरून व्हाइट ने शुक्रवार को पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की. इस तरह से उनके लगभग दो दशक तक चले करियर का अंत हो गया.

Ex-Australia cricketer Cameron White
Ex-Australia cricketer Cameron White

By

Published : Aug 21, 2020, 7:27 PM IST

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व आलरांडर कैमरून व्हाइट ने 20 साल के अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया है. क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाइट ने कहा, "मैंने खेल से निश्चित रूप से संन्यास ले लिया. ये निश्चित है."

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व आलराउंडर कैमरन व्हाइट

विक्टोरिया के ऑलराउंडर व्हाइट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए चार टेस्ट, 91 वनडे और 47 टी 20 मैच खेले हैं. उन्होंने साथ ही सात बार सीमित ओवरों के क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व भी किया है. उन्होंने कहा कि वो अब कोचिंग पर ध्यान देंगे.

उन्होंने कहा, " मेरे पास स्ट्राइकर्स के साथ एक साल का अनुबंध था. मैंने पिछले साल उनके साथ कुछ ही क्रिकेट खेले थे. एक और मौका पाने के लिए वास्तव में मुझे अच्छा खेलने की जरूरत थी. ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि मेरा समय निश्चित रूप से खत्म हो गया है. मेरे पास खेलने के दृष्टिकोण से पर्याप्त है और मैं कोचिंग पर ध्यान देने के लिए तैयार हूं."

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व आलराउंडर कैमरन व्हाइट

व्हाइट ने क्रिकेट.कॉम.एयू से कहा, ''मैंने निश्चित तौर पर खेलना बंद दिया है. ये पक्का है.'' व्हाइट अभी विक्टोरिया की अंडर-19 टीम को ऑनलाइन कोचिंग दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details