सिडनी :साउथ अफ्रीका में केपटाउन टेस्ट के दौरान हुए सैंडपेपर विवाद को अब तीन साल हो गए हैं, इस विवाद ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था. इसमें दोषी पाए गए खिलाड़ी स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरून बैनक्रॉफ्ट को बैन भी किया गया था और तीनों खिलाड़ियों को अपनी गलती मानी और बैन झेला. अब क्रिकेट जगत इस विवाद को पीछे छोड़ कर आगे बढ़ चुका है और अब स्मिथ और वॉर्नर एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया टीम का अटूट हिस्सा बन चुके हैं.
यह भी पढ़ें- COVID-19 नेगेटिव आए हैमिल्टन, लेंगे अबु धाबी ग्रांड प्रिक्स में भाग
स्मिथ एक साल से अपने धाकड़ फॉर्म में चल रहे हैं. हाल ही में भारत के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज में भी उन्होंने दमखम दिखाया था. इसके बाद अब वे सुर्खियों में टीम की कप्तानी को लेकर हैं. हर जगह अब यही चर्चा चल रही है कि स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बना देना चाहिए.
पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि भले ही स्मिथ टी-20 का फॉर्म इतना अच्छा नहीं हो और कप्तान न बनाना हो लेकिन वनडे और टेस्ट का कप्तान उनको बना देना चाहिए.