दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया में चमक बिखेर सकते हैं नसीम : मिस्बाह - पाकिस्तान क्रिकेट टीम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक ने कहा है कि अगर युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह को ऑस्ट्रेलिया में खेलने का मौका मिला तो वो वहां चमक बिखेर सकते हैं क्योंकि हालात उनके अनुकूल होंगे.

Misbah-ul-Haq

By

Published : Oct 28, 2019, 7:22 PM IST

लाहौर : नसीम शाह को दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तानी टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. टेस्ट सीरीज का पहला मैच अगले महीने गाबा में खेला जाएगा.

युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह

एक वेबसाइट ने मिस्बाह के हवाले से लिखा है, "हम चाहते हैं कि वो ऑस्ट्रेलियाई हालात में गेंदबाजी करें. वहां का हालात उनकी मदद करेगा. हर कोई उन्हें लेकर रोमांचित है और हम भी देखना चाहते हैं कि वो ऑस्ट्रेलियाई हालात में किस तरह का प्रदर्शन करते हैं."

जडेजा इस दशक के श्रेष्ठ भारतीय फील्डर : श्रीधर

शाह अभी 16 साल के हैं और अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह टेस्ट इतिहास में पदार्पण करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन जाएंगे. टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तानी टीम को आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details