लाहौर : नसीम शाह को दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तानी टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. टेस्ट सीरीज का पहला मैच अगले महीने गाबा में खेला जाएगा.
एक वेबसाइट ने मिस्बाह के हवाले से लिखा है, "हम चाहते हैं कि वो ऑस्ट्रेलियाई हालात में गेंदबाजी करें. वहां का हालात उनकी मदद करेगा. हर कोई उन्हें लेकर रोमांचित है और हम भी देखना चाहते हैं कि वो ऑस्ट्रेलियाई हालात में किस तरह का प्रदर्शन करते हैं."