लंदन:यूरोपियन टी-10 लीग की एक टीम को भ्रष्टाचार के कारण निलंबित कर दिया गया है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टीम लीसामासोल ग्लैडिएटर्स को भ्रष्टाचार संबंधी जांच के चलते निलंबित किया गया है. ये यूरोपियन क्रिकेट सीरीज सायपरस की पांच टीमों में से एक है.
भ्रष्टाचार के कारण यूरोपियन टी-10 लीग टीम निलंबित - यूरोपियन टी-10 लीग
21 जुलाई को एमडॉक्स के खिलाफ खेले गए मैच के बाद इस टी-10 लीग को निलंबित कर दिया गया है. बता दें कि आईसीसी को इस पर शक सबसे पहले मैच से पहले सट्टेबाजी के पैटर्न पर हुआ.
![भ्रष्टाचार के कारण यूरोपियन टी-10 लीग टीम निलंबित european cricket league](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8136397-thumbnail-3x2-nhbvg.jpg)
इससे पहले भ्रष्टाचार से जुड़ा एक मामला बीसीसीआई के सामने भी आया था खबरों के मुताबिक चंडीगढ़ में खेले गये एक टी20 मैच को ऐसे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कर के ये दर्शाया गया कि ये मैच श्रीलंका में खेला गया है. इस मामले कि जांच के लिए बीसीसीआई की भ्रष्टाचार विरोधी इकाई (ACU), पंजाब पुलिस, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड इसकी जांच कर रहे हैं. हालांकि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इसमें शामिल होने से इनकार किया है और कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया.
बता दें कि ये मैच 29 जून को खेला गया था जो चंडीगढ़ से 16 किलोमीटर दूर सवारा गांव में हुआ था लेकिन इसे श्रीलंका के बादुला शहर में 'यूवा टी20 लीग' मैच के तौर पर स्ट्रीम किया गया. बादुला शहर यूवा प्रांतीय क्रिकेट संघ का घरेलू मैदान है. पंजाब पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ये सुनिश्चित करने के लिये इसकी जांच चल रही है कि कहीं इसके तार सट्टेबाजी से तो नहीं जुड़े हैं.