दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एशेज में अंपायरिंग के स्तर से निराश हैं पोटिंग, कहा - अब न्यूट्रल अंपायर की जगह नहीं है

एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच हर दिन के साथ खराब अंपायरिंग की भेट चढ़ रहा है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा है कि न्यूट्रल अंपायर की नियुक्त करने से पहले प्राथमिकता सर्वश्रेष्ठ अंपायर चुनने की होनी चाहिए.

Ricky Ponting

By

Published : Aug 3, 2019, 11:27 AM IST

बर्मिघम : 1 अगस्त से शुरु हो हुए एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर डेविड वॉर्नर को एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया गया लेकिन रिप्ले में पता चला कि गेंद स्टम्प से बाहर जा रही थी. अलीम डार और जोएल विल्सन ने कुछ और फैसले ऐसे लिए जिन पर सवाल खड़े हुए हैं.


नियम में बदलाव होना चाहिए

डेविड वॉर्नर और अंपयार अलीम डार



एमसीसी क्रिकेट समिति का हिस्सा पोंटिंग ने कहा है कि 2012 में जो न्यूट्रल अंपायर नियुक्त करने का नियम आया था, उसमें बदलाव होना चाहिए. उन्होंने साथ ही कहा कि वो इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि ये मुद्दा एमसीसी की अगली बैठक में उठाया जाए.



कई खराब फैसले दिए गए



एक वेबसाइट ने पोंटिंग के हवाले से लिखा, "मुझे लगता है कि खेल अब इतना आगे बढ़ गया है कि इसमें न्यूट्रल अंपायर की जगह नहीं है. लोग कह सकते हैं कि तकनीक के आने से ये मायने नहीं रखता लेकिन जब कई खराब फैसले आते हैं तो ये अच्छा नहीं लगता. डीआरएस को लेकर कई तरह की नकारात्मक बातें चलती रहीं लेकिन हम भाग्यशाली हैं कि ये आया."

एशेज सीरीज में अंपयारिंग कर रहे जोएल विल्सन और अलीम डार

पांड्या और धोनी का टीम में नहीं होना युवाओं के लिए सुनहरा मौका : कोहली

दो बार के विश्व विजेता कप्तान ने कहा, "खिलाड़ियों के बीच में इस तरह की कई बातें हुई हैं. अगर ये मुद्दा अगली एमसीसी की बैठक में नहीं उठा तो मैं इस बात को सुनिश्ति करूंगा कि इस पर चर्चा हो सके. सर्वश्रेष्ठ अंपायर कई बड़े टूर्नामेंट्स से दूर होते दिख रहे हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details