लंदन:इंग्लैंड की सीमित ओवर टीम के कप्तान इयोन मोर्गन विटैलिटी ब्लास्ट टी20 प्रतियोगिता में मिडिलसेक्स टीम के कप्तान होंगे. मोर्गन इस पद पर डेविड मलान का स्थान लेंगे. मलान के यॉर्कशायर जाने के बाद से ये पद खाली था.
मोर्गन ने कहा, "टी20 कप्तान मिलने पर मैं खुश हूं. इस भूमिका का मैंने हमेशा लुत्फ लिया है."
मिडिलसेक्स ने बीते साल प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी. 2008 में खिताब जीतने के बाद से मिडिलसेक्स टीम दूसरी बार क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थी.
टी20 ब्लास्ट में मिडिलसेक्स की कप्तानी करेंगे इयोन मोर्गन - इयोन मोर्गन
मिडिलसेक्स टीम के कप्तान चुने जाने के बाद मोर्गन ने कहा. 'टी20 कप्तान मिलने पर मैं खुश हूं. इस भूमिका का मैंने हमेशा लुत्फ लिया है.'
NEW CAPTAIN
इयोन मोर्गन की कप्तानी में ही इंग्लैंड ने पिछले साल न्यूजीलैंड को बेहद रोमांचक फाइनल मुकाबलें में हराकर विश्वकप खिताब जीता था. ये इंग्लैंड का पहला विश्वकप खिताब था.
मोर्गन का विश्व कप सफर काफी शानदार रहा था. उन्होंने 11 मैचों में 371 रन बनाए थे. जिसमें मोर्गन ने 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाया था.