अहमदाबाद : इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मॉर्गन ने गुरूवार को कहा कि आईपीएल खेलने से इंग्लैंड के क्रिकेटरों को काफी फायदा मिला है और इस अनमोल अनुभव का उन्हें आगामी टी20 विश्व कप में लाभ मिलेगा.
इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी इस लीग में खेलने के लिए अक्सर मौजूदा क्रिकेटरों की आलोचना करते हैं.
ये भी पढ़े- कप्तान इयोन मॉर्गन ने की पुष्टि, चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे सभी खिलाड़ी
मॉर्गन ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "हमें आईपीएल से काफी फायदा मिला है और हम इसके लिए शुक्रगुजार हैं. इससे 2019 विश्व कप से पहले सीमित ओवरों के खेल में सुधार में काफी मदद मिली."
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 श्रृंखला शुक्रवार से शुरू होगी.
पहले मैच से पूर्व मॉर्गन ने कहा, "टी20 विश्व कप आसपास ही है और उम्मीद है कि हम दुनिया के सबसे बड़े टी20 टूर्नामेंट में भाग लेते रहेंगे. हमें इससे अनुभव और आत्मविश्वास मिलता है."