लीड्स : इयोन मोर्गन ने पांचवें और अंतिम वनडे मैच में पाकिस्तान पर मिली 54 रनों की जीत के बाद कहा कि खिलाड़ियों की ओर से लगातार शानदार प्रदर्शन ने चयन काफी जटिल बना दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मोर्गन ने कहा,"15 के बारे में मुझे नहीं पता. हमने अब तक जो भी उपलिब्ध हासिल की है, उस पर सभी खिलाड़ियों को गर्व होना चाहिए. खिलाड़ियों की ओर से लगातार शानदार प्रदर्शन ने चयन काफी जटिल बना दिया है."