दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व कप 2019: इंग्लैंड के कप्तान ने अंतिम-15 के बारे में दिया बड़ा बयान - world cup

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान इयोन मोर्गन अपनी मेजबानी में शुरू होने जा रहे विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम को लेकर अब भी निश्चित नहीं हैं.

morgan

By

Published : May 20, 2019, 6:16 PM IST

लीड्स : इयोन मोर्गन ने पांचवें और अंतिम वनडे मैच में पाकिस्तान पर मिली 54 रनों की जीत के बाद कहा कि खिलाड़ियों की ओर से लगातार शानदार प्रदर्शन ने चयन काफी जटिल बना दिया है.

इयोन मोर्गन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मोर्गन ने कहा,"15 के बारे में मुझे नहीं पता. हमने अब तक जो भी उपलिब्ध हासिल की है, उस पर सभी खिलाड़ियों को गर्व होना चाहिए. खिलाड़ियों की ओर से लगातार शानदार प्रदर्शन ने चयन काफी जटिल बना दिया है."

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड से मिली करारी हार के बाद पाक सेलेक्टर्स घबराए, विश्वकप टीम में किए बड़े फेरबदल

उन्होंने कहा, "लेकिन चोट और अन्य चीजों के चलते सभी 17 खिलाड़ियों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होगी." इस बीच, पांचवें मैच में पांच विकेट लेने वाले क्रिस वोक्स ने कहा है कि उन्हें टीम में शामिल होने की पुष्टि का इंतजार रहेगा. उन्होंने कहा, " हर कोई बुलावे को लेकर चिंतित है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details