लंदन:सोमवार को इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि उनकी टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अपने छोटे से करियर में टीम के लिए ‘एक्स फैक्टर’ साबित हुए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अभी भी आना बाकी है.
विश्व कप और एशेज सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद आर्चर को ईसीबी ने टेस्ट और सीमित ओवरों की श्रेणी में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया है. मोर्गन उनके विकास से काफी प्रभावित हैं.
'जोफ्रा आर्चर का बेस्ट अभी भी आना बाकी है' - तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने जोफ्रा आर्चर की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा,"वो कमाल के खिलाड़ी हैं. उनकी गेंदबाजी देखना शानदार है. उनके पास गति है और वो एक्स फैक्टर हैं. हर फॉर्मेट में वो किसी भी स्थिति में गेंदबाजी कर सकते हैं. हर चुनौती का उन्होंने सामना किया. अभी उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हमने नहीं देखा."
JOFRA
यह भी पढ़ें- कीवी सीरज के लिए जॉनी बेयरस्टो को नहीं मिली इंग्लैंड टेस्ट टीम में जगह
गौरतलब है कि आर्चर वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उन्होंने एशेज में 20.27 की औसत से 22 विकेट चटकाए. काउंटी क्रिकेट के अलावा आईपीएल में भी राजस्थान रॉयल्स और ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग से सुर्खियां बटोरी हैं.
Last Updated : Oct 1, 2019, 6:32 PM IST