दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Video: अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे जेसन, रिकवरी पर मोर्गन ने कहा- मैं डॉक्टर नहीं हूं - world cup

आज विश्व कप 2019 के 24वें मैच में अफगानिस्तान को मेजबान इंग्लैंड क सामना करना है. जहां टीम इंग्लैंड विश्व कप 2019 जीतने की दावेदार बताई जा रही है वहीं अफगानिस्तान ने अबतक चार मैच खेले और अपनी जीत का खाता नहीं खोला है. इस मैच मनें हैमस्ट्रिंग से जूझ रहे इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय नहीं खेलेंगे, उनके बारे में कप्तान इयोन मोर्गन ने मैच से पहले पत्रकारों से बातें की हैं.

jason

By

Published : Jun 18, 2019, 10:12 AM IST

Updated : Jun 18, 2019, 12:08 PM IST

मैनचेस्टर : आज ओल्ड ट्रैफर्ड में अफगानिस्तान और इंग्लैड का आमना सामना होगा. विश्व कप 2019 के 24वें मैच में जहां अफगानिस्तान टीम खुश है कि उनके सामने जेसन रॉय नहीं होंगे वहीं इंग्लैंड के लिए ये दुख की बात है. इस मैच मनें हैमस्ट्रिंग से जूझ रहे इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय नहीं खेलेंगे, उनके बारे में कप्तान इयोन मोर्गन ने मैच से पहले पत्रकारों से बातें की हैं.

देखिए वीडियो
कप्तान मोर्गन ने अपनी सेहत के बारे में बताया,"पहले से काफी बेहतर हूं. पिछले दो दिनों से मेरा ट्रीटमेंट चल रहा है जिसने मेरी काफी मदद की है. मैंने नेट्स पर अभ्यास किया था मैच की सुबह तक उम्मीद है कि मैं फिट हो जाऊं."उन्होंने जेसन रॉय के बारे में कहा,"जेसन टूर्नामेंट के मैच जरूर खेलेंगे. फिलहाल वो अगले हफ्ते तक आराम करेंगे. वो अगले दो मैच में नहीं खेलेंगे. देखते हैं दो मैच के बाद उनका क्या अपडेट होता है."
इयोन मोर्गन
एक पत्रकार ने मोर्गन से पूछा कि हैमस्ट्रिंग कितने दिनों में ठीक हो जाती है, तो जवाब में कप्तान ने मजाकिया लहजे में कहा कि वे डॉक्टर नहीं हैं. इसलिए इस सवाल को इगनोर करने के लिए माफ करना.
Last Updated : Jun 18, 2019, 12:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details