Video: अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे जेसन, रिकवरी पर मोर्गन ने कहा- मैं डॉक्टर नहीं हूं - world cup
आज विश्व कप 2019 के 24वें मैच में अफगानिस्तान को मेजबान इंग्लैंड क सामना करना है. जहां टीम इंग्लैंड विश्व कप 2019 जीतने की दावेदार बताई जा रही है वहीं अफगानिस्तान ने अबतक चार मैच खेले और अपनी जीत का खाता नहीं खोला है. इस मैच मनें हैमस्ट्रिंग से जूझ रहे इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय नहीं खेलेंगे, उनके बारे में कप्तान इयोन मोर्गन ने मैच से पहले पत्रकारों से बातें की हैं.
![Video: अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे जेसन, रिकवरी पर मोर्गन ने कहा- मैं डॉक्टर नहीं हूं](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3590028-536-3590028-1560832721769.jpg)
jason
मैनचेस्टर : आज ओल्ड ट्रैफर्ड में अफगानिस्तान और इंग्लैड का आमना सामना होगा. विश्व कप 2019 के 24वें मैच में जहां अफगानिस्तान टीम खुश है कि उनके सामने जेसन रॉय नहीं होंगे वहीं इंग्लैंड के लिए ये दुख की बात है. इस मैच मनें हैमस्ट्रिंग से जूझ रहे इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय नहीं खेलेंगे, उनके बारे में कप्तान इयोन मोर्गन ने मैच से पहले पत्रकारों से बातें की हैं.
देखिए वीडियो
Last Updated : Jun 18, 2019, 12:08 PM IST