दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'हरभजन सिंह हमारे स्पिन विभाग को मजबूत करेंगे' - harbhajan singh latest news

हरभजन ने पिछले साल दुबई में हुए लीग के चरण में नहीं खेलने का फैसला किया था, उन्हें दो बार की आईपीएल चैम्पियन ने दो करोड़ के आधार मूल्य में खरीदा था जबकि नीलामी के पहले दौर में वह बिके नहीं थे.

harbhajan singh
harbhajan singh

By

Published : Mar 31, 2021, 6:24 PM IST

कोलकाता :अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को टीम में शामिल करने से भले ही कुछ भृकुटियां तन गई हों, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन ने बुधवार को कहा कि आगामी इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई की धीमी पिचों को ध्यान में रखते हुए इससे उनका स्पिन विभाग मजबूत होगा.

हरभजन (40 वर्ष) ने पिछले साल दुबई में हुए लीग के चरण में नहीं खेलने का फैसला किया था, उन्हें दो बार की आईपीएल चैम्पियन ने दो करोड़ के आधार मूल्य में खरीदा था जबकि नीलामी के पहले दौर में वह बिके नहीं थे.

इयोन मोर्गन

वह इस तरह कोलकाता के स्पिन विभाग में जुड़ेंगे जिसमें सुनील नारायण, शाकिब अल हसन, कुलदीप यादव और वरूण चक्रवर्ती शामिल हैं.

केकेआर के कप्तान ने वर्चुअल मीडिया कांफ्रेंस में कहा, "हरभजन को हमारी टीम से जोड़ने से हमारी टीम मजबूत हुई है. जब आप हमारे स्पिन विभाग को पूर्ण रूप से देखोगे तो यह टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ में से एक है और यह तथ्यात्मक है."

यह भी पढ़ें- आईपीएल 2021 से हटे ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श, बताई ये बड़ी वजह

महामारी के चलते आईपीएल 2021 नौ अप्रैल से 30 मई तक छह स्थलों में आयोजित किया जा रहा है जिसमें कोई भी टीम अपने घरेलू मैदान पर नहीं खेलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details