Video: विश्व चैंपियन टीम के कप्तान मोर्गन ने अल्लाह को दिया जीत का श्रेय - world cup
ये पूछे जाने पर कि इस रोमांचक मैच में किस्मत आपके साथ थी तो इयोन मोर्गन ने कहा,"अल्लाह हमारे साथ थे."
![Video: विश्व चैंपियन टीम के कप्तान मोर्गन ने अल्लाह को दिया जीत का श्रेय](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3846908-thumbnail-3x2-jpg.jpg)
morgan
लंदन :विश्व कप विजेता इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने खिताबी जीत के बाद विपक्षी टीम न्यूजीलैंड की तारीफ की है. मोर्गन ने मैच के बाद कहा,"वास्तव में, उनके लिए ये टूर्नामेंट हमसे भी अच्छा रहा. फर्क केवल इतना है कि ये ट्रॉफी यहां है."
उन्होंने कहा,"ग्रुप चरण में भी न्यूजीलैंड का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा था. उनके प्रदर्शन में निरंतरता साफ दिखाई दे रही थी और सेमीफाइनल में भी उन्होंने भारत के खिलाफ गजब का खेल दिखाया."