हैदराबाद :आईपीएल 2020 के लीग स्टेज के आखिरी मैच के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई थी. वो मैच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था जिसमें हैदराबाद ने 10 विकेट से जीत दर्ज कर ली थी. इस मैच में अगर मुंबई जीत जाती तो कोलकाता प्लेऑफ में पहुंचती लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें- Champions League : चेलसी ने रेनेस को 3-0 से हराया
अपनी टीम के एलीमिनेट होने के बाद कप्तान इयोन मोर्गन ने एक खास ट्वीट लिखा. उन्होंने इसके जरिए अपने फैंस को धन्यवाद कहा और उम्मीद जताई है कि पांच महीने बाद आईपीएल के अगले सीजन में वो और बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
मोर्गन ने लिखा- इस सीजन हमें सोपर्ट करने के लिए हमारे सभी लॉयल फैंस को मैं शुक्रिया कहना चाहता हूं. ये समय है गलतियों से सीखने और दमदार वापसी करने का.