हैदराबाद:इंग्लैंड के वनडे टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने आयरलैंड के खिलाफ हुए तीसरे एकदिवसीय मैच में इतिहास रच दिया.
वनडे सीरीज के आखिरी मैच में मोर्गन ने 106 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 15 चौके और चार छक्के शामिल थे. इस पारी की बदौलत वे अब इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए.
इससे पहले ये रिकॉर्ड भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम दर्ज था. धोनी ने कप्तान के तौर पर कुल 211 इंटरनेशनल छक्के जड़े हैं. मोर्गन अब धोनी से आगे निकल गए हैं. मोर्गन के खाते में अब कप्तान के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट में 212 छक्के हैं. उन्होंने ये उपलब्धि अपने 163वें मैच में हासिल की.
वहीं बतौर कप्तान इंटरनेशनल करियर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पॉन्टिंग (171 छक्के) हैं. वहीं चौथे नंबर पर ब्रेंडन मैक्कलम हैं जिन्होंने 170 छक्के लगाए थे.