दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इयोन मोर्गन ने रचा इतिहास, धोनी को छोड़ा पीछे - इयोन मोर्गन

इंग्लैंड के वनडे टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने आयरलैंड के खिलाफ हुए तीसरे एकदिवसीय मैच में 106 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 15 चौके और चार छक्के शामिल थे. इस पारी की बदौलत वे अब इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए.

Eoin Morgan
Eoin Morgan

By

Published : Aug 5, 2020, 11:47 AM IST

Updated : Aug 5, 2020, 10:58 PM IST

हैदराबाद:इंग्लैंड के वनडे टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने आयरलैंड के खिलाफ हुए तीसरे एकदिवसीय मैच में इतिहास रच दिया.

देखिए वीडियो

वनडे सीरीज के आखिरी मैच में मोर्गन ने 106 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 15 चौके और चार छक्के शामिल थे. इस पारी की बदौलत वे अब इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए.

इससे पहले ये रिकॉर्ड भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम दर्ज था. धोनी ने कप्तान के तौर पर कुल 211 इंटरनेशनल छक्के जड़े हैं. मोर्गन अब धोनी से आगे निकल गए हैं. मोर्गन के खाते में अब कप्तान के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट में 212 छक्के हैं. उन्होंने ये उपलब्धि अपने 163वें मैच में हासिल की.

रिकी पॉन्टिंग

वहीं बतौर कप्तान इंटरनेशनल करियर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पॉन्टिंग (171 छक्के) हैं. वहीं चौथे नंबर पर ब्रेंडन मैक्कलम हैं जिन्होंने 170 छक्के लगाए थे.

इसके साथ ही इयोन मोर्गन ने आयरलैंड के खिलाफ अपने वनडे करियर का 13वां शतक लगाया. इंग्लैंड की तरफ से वनडे क्रिकेट में अब वो शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

महेंद्र सिंह धोनी

उन्होंने माइकल ट्रैस्कोथिक को पीछे छोड़ दिया जिनके नाम पर अब तक कुल 12 शतक दर्ज हैं. वहीं इंग्लैंड की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज जो रूट हैं जिन्होंने अब तक कुल 16 शतक लगाए हैं.

बता दें कि इयोन मोर्गन ने शानदार शतक के बाबजूद इंग्लैंड को तीसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा. पहले खेलते हुए इंग्लैंड की टीम ने 49.5 ओवर में 328 रनों का विशाल स्कोर बनाया लेकिन आयरलैंड ने इस लक्ष्य को महज 3 विकेट खोकर ही 49.5 ओवर में हासिल कर लिया.

इयोन मोर्गन

मैन ऑफ द मैच पॉल स्टर्लिंग ने 142 और कप्तान एंडी बालबर्नी ने 113 रनों की धुआंधार पारी खेली. आयरलैंड की इस जीत ने 2011 वर्ल्ड कप की याद दिला दी जब उन्होंने 329 रनों के लक्ष्य का ही पीछा कर जीत हासिल की थी.

Last Updated : Aug 5, 2020, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details