दिल्ली

delhi

ENGvsAFG: मैनचेस्टर में आया मॉर्गन नाम का 'तूफान', बना डाला ये रिकॉर्ड

By

Published : Jun 18, 2019, 8:28 PM IST

Updated : Jun 19, 2019, 12:10 AM IST

इयोन मॉर्गन ने अफगानिस्तान के खिलाफ जारी मैच में एक पारी में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ इंग्लैंड की टीम ने भी एक मैच में सबसे ज्यादा 25 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किया.

morgan

मैनचेस्टर: इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन वनडे की एक पारी में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. मॉर्गन ने मंगलवार को अफगानिस्तान के खिलाफ 17 छक्के लगाए. ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर अफगान टीम के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में खेलते हुए मॉर्गन ने एक पारी में सबसे अधिक 16 छक्के लगाने वाले भारत के रोहित शर्मा, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और दक्षिण अफ्रीका के अब्राहम डिविलियर्स के रिकार्ड को तोड़ दिया.

देखिए वीडियो

मॉर्गन ने 148 रनों की पारी खेली

मॉर्गन ने अपनी 71 गेंदों की पारी में चार चौके और 17 छक्के लगाए और 148 रनों पर आउट हुए. रोहित ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी 209 रनों की पारी के दौरान 158 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 16 छक्के लगाए थे.

इसी तरह, डिविलियर्स ने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई अपनी 149 रनों की तूफानी पारी के दौरान 44 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके और 16 छक्के लगाए थे. जहां तक गेल की बात है तो उन्होंने 2015 विश्व में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपनी 147 गेंदों की पारी में 10 चौकों और 16 छक्कों की मदद से 215 रन बनाए थे.

सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन का नाम है. वॉटसन ने 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ अपनी 96 गेंदों की पारी के दौरान 15 चौके और 15 छक्के लगाते हुए नाबाद 185 रन बनाए थे.

अफगानिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड पारी खेलने के बाद दर्शको का अभिवादन करते इयोन मॉर्गन

विश्व कप का चौथा सबसे तेज शतक

इंग्लिश कप्तान इयोन मॉर्गन ने विश्व कप इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक लगाया है. उन्होंने सिर्फ 57 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की. मॉर्गन ने अपनी इस शतकीय पारी में 3 चौके और 11 छक्के लगाए. वहीं विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अब भी केविन ओ ब्रायन के नाम पर है. उन्होंने वर्ष 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 50 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया था. मैक्सवेल ने विश्व कप में 51 गेंदों पर शतक लगाया था और वो दूसरे नंबर हैं, जबकि एबी डिविलियर्स ने 52 गेंदों पर शतक लगाया था और वो तीसरे नंबर पर हैं.

इंग्लैंड ने बनाया एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड

इंग्लैंड ने इस मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 25 छक्के लगाकर एक मैच में एक टीम द्वारा सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है . इससे पहले वर्ल्ड कप के एक मैच में एक टीम द्वारा सबसे ज्यादा 19 छक्के लगाए गए थे. वहीं, अगर वनडे मैच की एक पारी की बात करें तो एक मैच में इंग्लैंड ने ही सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. इंग्लैंड ने इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच में 24 छक्के जड़े थे.

Last Updated : Jun 19, 2019, 12:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details