दिल्ली

delhi

इयोन मोर्गन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले इंग्लिश बल्लेबाज बने

By

Published : Nov 10, 2019, 7:45 PM IST

Updated : Nov 10, 2019, 10:07 PM IST

इयोन मोर्गन अपने देश के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

MORGAN

ऑकलैंड :इंग्लैंड क्रिकेट टीम के 33 वर्षीय बल्लेबाज इयोन मोर्गन ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में एक बड़ा कीर्तिमान हासिल किया है. वे रविवार को पहले ऐसे इंग्लिश बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2000 रन पूरे किए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में उन्होंने ये रिकॉर्ड बनाया है. ये मैच इडन पार्क में खेला गया और इसके बाद इंग्लैंड ने 3-2 से सीरीज अपने नाम कर ली.

देखिए वीडियो
मोर्गन ने रविवार को 17 रनों की पारी खेली साथ ही नौ रन सुपर ओवर में भी बनाए थे. आपको बता दें कि मोर्गन ने 86 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 29.88 की एवरेज से 2002 रन बनाए. इसमें उन्होंने 11 अर्धशतक भी जड़े हैं. इतना ही नहीं वे विश्व के सातवें ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2000 रन बनाए हों.
इयोन मोर्गन

यह भी पढ़ें- दोस्तों के साथ वक्त बिता रहे हैं धोनी, बचपन के दोस्त का यूं मनाया जन्मदिन

उनसे पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली, मार्टिन गप्टिल, शोएब मलिक, ब्रेंडन मैक्कुलम और डेविड वॉर्नर ने ये कमाल कर दिखाया था. आपको बता दें कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच आज का मैच सुपर ओवर तक पहुंच गया था. इस साल दोनों टीमों के बीच दूसरी बार ऐसी स्थिति पैदा हुई थी.

Last Updated : Nov 10, 2019, 10:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details