ऑकलैंड :इंग्लैंड क्रिकेट टीम के 33 वर्षीय बल्लेबाज इयोन मोर्गन ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में एक बड़ा कीर्तिमान हासिल किया है. वे रविवार को पहले ऐसे इंग्लिश बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2000 रन पूरे किए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में उन्होंने ये रिकॉर्ड बनाया है. ये मैच इडन पार्क में खेला गया और इसके बाद इंग्लैंड ने 3-2 से सीरीज अपने नाम कर ली.
इयोन मोर्गन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले इंग्लिश बल्लेबाज बने - बल्लेबाज इयोन मोर्गन
इयोन मोर्गन अपने देश के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
![इयोन मोर्गन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले इंग्लिश बल्लेबाज बने](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5022480-thumbnail-3x2-jpg.jpg)
MORGAN
देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें- दोस्तों के साथ वक्त बिता रहे हैं धोनी, बचपन के दोस्त का यूं मनाया जन्मदिन
उनसे पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली, मार्टिन गप्टिल, शोएब मलिक, ब्रेंडन मैक्कुलम और डेविड वॉर्नर ने ये कमाल कर दिखाया था. आपको बता दें कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच आज का मैच सुपर ओवर तक पहुंच गया था. इस साल दोनों टीमों के बीच दूसरी बार ऐसी स्थिति पैदा हुई थी.
Last Updated : Nov 10, 2019, 10:07 PM IST