दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इयोन मोर्गन ने 'रीयल-टाइम कोडेड सिग्नल' का किया बचाव, कहा- इसमें कुछ गलत नहीं - Eoin Morgan on coded signal

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा, "रीयल-टाइम कोडेड सिग्नल शत प्रतिशत खेल भावना के अंदर है. इसमें कुछ भी अनुचित नहीं है. यह सूचना को बढ़ाना है जो कोचों की सलाह, डाटा और क्या चल रहा है, इनके खिलाफ देखने के लिए करते हैं."

Eoin Morgan
Eoin Morgan

By

Published : Dec 4, 2020, 6:54 PM IST

जोहानिसबर्ग :इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने ड्रेसिंग रूम से मैदान तक दिए जाने वाले 'रीयल-टाइम कोडेड सिग्नल' के इस्तेमाल का बचाव करते हुए कहा कि ये खेल भावना के अंतर्गत ही हैं.

इंग्लैंड के टीम विश्लेषक नाथन लिमन ने दक्षिण अफ्रीका में टी20 श्रृंखला के दौरान मैदान में मौजूद मोर्गन से संपर्क के लिए दो क्लिपबोर्ड को अंक और अक्षर लिखकर इस्तेमाल किया.

वीडियो

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ड्रेसिंग रूम से सिग्नल के इस्तेमाल की आलोचना की लेकिन मोर्गन ने कहा कि इसमें कुछ गलत नहीं है.

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार मोर्गन ने कहा, "यह शत प्रतिशत खेल भावना के अंदर है. इसमें कुछ भी अनुचित नहीं है. यह सूचना को बढ़ाना है जो कोचों की सलाह, डाटा और क्या चल रहा है, इनके खिलाफ देखने के लिए करते हैं."

उन्होंने कहा, "हम निश्चित रूप से इसे करना जारी रखेंगे और देखेंगे कि क्या इससे अंतर पैदा होता है, मैदान पर हमारे फैसले लेने या हमारे प्रदर्शन में, इससे सुधार होता है."

इंग्लैंड के टीम विश्लेषक नाथन लिमन

मोर्गन ने साथ ही कहा कि ड्रेसिंग रूम से मदद लेना उनकी कप्तानी के लिए फायदेमंद है.

उन्होंने कहा, "कप्तान अलग होते हैं. कुछ कप्तान खिताब, ताकत और प्रशंसा का सचमुच आनंद लेते हैं जबकि कुछ अन्य कप्तान होते हैं जो टीम की बेहतरी के लिए सीखना और आगे बढ़ना जारी रखना चाहते हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details