हैदराबाद: क्रिकेट की दुनिया में आज शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा, जो विराट कोहली के नाम से परिचित नहीं होगा. विराट के दुनियाभर में करोड़ों फैन हैं, इनमें महिलाओं के बीच उनकी लोकप्रियता अधिक है. भारतीय टीम के कप्तान की लोकप्रीयता इस कदर बढ़ी की, इंग्लिश टीम की महिला क्रिकेटर भी उन्हें अपना दिल दे बैठी थीं.
अब भले विराट शादीशुदा हो गए हैं और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं. लेकिन एक समय था जब वो किसी अन्य महिला क्रिकेटर से सुबह पांच बजे मिलने को बेताब थे. इस बात का खुलासा खुद इंग्लैंड की एक महिला क्रिकेटर ने किया है.