बर्मिंघम :गुरुवार को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज शुरू हो गई है. ऐसे में जब ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आउट हो कर पेवेलियन लौट रहे थे तब स्टेडियम में मौजूद जनता ने उनके विकेट का जश्न मनाया. उन्होंने एजबेस्टन में खेले गए एशेज के पहले टेस्ट के पहले दिन हवा में सैंडपेपर लहराया.
आपको बता दें कि स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर वॉर्नर दो रन बना कर पगबाधा आउट हो गए थे. वॉर्नर के विकेट ने दर्शकों में उत्साह भर दिया और उसी उत्साह में दर्शकों में हवा में सैंडपेपर लहरा दिया. इंग्लैंड क्रिकेट ने डेविड वॉर्नर के आउट होने का वीडियो ट्वीट किया है.
वॉर्नर के आउट होने पर दर्शकों ने हवा में लहराए सैंडपेपर, देखें Video - डेविड वॉर्नर
विश्व कप 2019 में डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का हिस्सा थे, तब से लेकर अब मौजूदा एशेज सीरीज तक उन्हें बॉल टेंपरिंग के कारण स्टेडियम में मैच देखने आए दर्शकों की आलोचना का शिकार होना पड़ता है.
SANDPAPER
यह भी पढ़ें- पति विराट संग मियामी पहुंचीं अनुष्का शर्मा, देखें तस्वीरें
गौरतलब है कि वॉर्नर और स्मिथ पर बॉल टेंपरिंग के कारण एक साल और बैनक्रॉफ्ट को नौ महीने का बैन लगा था. इस विवाद को सैंडपेपर गेट के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि बैनक्रॉफ्ट ने सैंडपेपर की मदद से ही गेंद से छेड़छाड़ की थी.
Last Updated : Aug 1, 2019, 7:32 PM IST