दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड में क्रिकेटरों के लिए होगा नस्लवाद निरोधक कोर्स

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इन पाठ्यक्रमों में ड्रेसिंग रूम कल्चर, अलग अलग संस्कृतियों से आए लोगों के साथ बर्ताव और अस्वीकार्य चीजों पर विरोध को प्रोत्साहित करने के बारे में बताया जाएगा.

English cricketers to undertake anti-racism training courses after survey reveals widespread racism in game
English cricketers to undertake anti-racism training courses after survey reveals widespread racism in game

By

Published : Jan 28, 2021, 2:21 PM IST

लंदन :इंग्लैंड में महिला और पुरूष क्रिकेटरों के लिए नस्लवाद निरोधक प्रशिक्षण कोर्स शुरू किया जाएगा जबकि एक सर्वे में खुलासा हुआ है कि एक तिहाई से अधिक अश्वेत, एशियाई, अल्पसंख्यक लोगों को नस्लवाद का शिकार होना पड़ा है.

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इन पाठ्यक्रमों में ड्रेसिंग रूम कल्चर, अलग अलग संस्कृतियों से आए लोगों के साथ बर्ताव और अस्वीकार्य चीजों पर विरोध को प्रोत्साहित करने के बारे में बताया जाएगा.

इंग्लिश टेस्ट टीम

पेशेवर क्रिकेटर संघ द्वारा कराए गए सर्वे में 600 प्रतिभागियों में से 45 प्रतिशत ने कहा कि साथी खिलाड़ियों ने नस्लवादी टिप्पणी की, दस प्रतिशत ने कोच को और 30 प्रतिशत ने सोशल मीडिया या प्रशंसकों को दोषी ठहराया.

सर्वे में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में से 62 प्रतिशत का मानना है कि नस्लवाद के उन्मूलन को लेकर जागरूक किए जाने से ही हालात सुधरेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details