दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

खिलाड़ी के COVID-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद रद हुआ काउंटी क्रिकेट मैच - COVID-19

नार्थम्पटनशर और ग्लूस्टरशर के बीच ब्रिस्टल में खेला जा रहा बॉब विलिस ट्रॉफी का मैच रविवार को पहले दिन ही समाप्त घोषित कर दिया गया.

ENGLISH
ENGLISH

By

Published : Sep 7, 2020, 2:28 PM IST

हैदराबाद :नार्थम्पटनशर के एक खिलाड़ी के कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप का चार दिवसीय क्रिकेट मैच रद कर दिया गया. इस खिलाड़ी के घातक वायरस से संक्रमित पाए जाने की खबर पता चलने के बाद नार्थम्पटनशर और ग्लूस्टरशर के बीच ब्रिस्टल में चल रहा बॉब विलिस ट्रॉफी का मैच रविवार को पहले दिन ही समाप्त घोषित कर दिया गया. खिलाड़ी की पहचान उजागर नहीं की गई है.

ये खिलाड़ी नार्थम्पटनशर की ब्रिस्टल पहुंची टीम का हिस्सा नहीं था क्योंकि वो अपने परीक्षण के परिणाम का इंतजार कर रहा था और घर में पृथकवास पर था. लेकिन उसमें कोविड-19 के लक्षण पाए जाने से पहले तक पिछले 48 घंटों के अंदर कुछ खिलाड़ी उसके संपर्क में आए थे.

नार्थम्पटनशर ने अपनी वेबसाइट पर जारी बयान में कहा कि खिलाड़ियों के हित को देखते हुए ग्लूस्टरशर, नार्थम्पटनशर और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के बीच बॉब विलिस ट्रॉफी का मैच समाप्त घोषित करने का फैसला किया गया. पहले दिन लंच से ठीक पहले पता चला कि नार्थम्पटनशर का एक खिलाड़ी कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद ये फैसला किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details